मृतक के परिजन को मिली 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग/ कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र. 38, मिलपारा दुर्ग, तहसील व जिला दुर्ग निवासी स्व. विक्रम ठाकुर की विगत 15 अक्टूबर 2021 को राजेन्द्र पार्क के पास भाटिया फर्नीचर के आगे रोड पर मोटर दुर्घटना होने पर उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा मृतक स्व. विक्रम ठाकुर के वैधानिक प्रतिनिधि भतीजा मोहन ठाकुर को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।