जिला जीपीएम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
गौरेला पेंड्रा मरवाही / एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही एवम चोरी के प्रकरणों में लगातार सरसब्जी एवम उत्कृष्ट कार्य करने वाले सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल अग्रवाल, पेंड्रा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी, उपनिरीक्षक सुजान जगत, एएसआई राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अरुण तिर्की, आरक्षक आशीष कुमार, राजेश शर्मा, राम लाल खुराना, सुरेंद्र विश्वकर्मा, महेंद्र परस्ते को पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं भविष्य में भी ऐसे कार्य करते रहने प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिए।पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि आज एनडीपीएस कार्यवाही और बाइक चोरों को पकड़ने मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। आगे भी जिले के उन सभी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा जिनके द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया जायेगा । चाहे वह विवेचना के स्तर पर हो, चाहे वह आरोपी को त्वरित पकड़ने के लिए,या समाज सेवा व घायलों की मदद या कोई भी उत्कृष्ट कार्य हो, जो आम जनता के बीच में एक अच्छे पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों की छवि प्रदर्शित करता हो। उन सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा, ताकि उन अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके और हमेशा अच्छे कार्य करने के प्रति प्रेरित हो।