राशन कार्ड ई केवाईसी की समय-सीमा में वृद्धि
दुर्गv/ भारत शासन के एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजनांतर्गत राज्य के सभी हितग्राहियों का ई-केवाइसी, ई-पॉस उपकरण के जरिए कराया जाना है। खाद्य नियंत्रक सी.पी. दिवाकर ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 2.66 करोड़ हितग्राहियों में से 1.56 करोड़ हितग्राहियों का ई-केवाईसी किया गया है। जिसमें से 1.24 करोड़ हितग्राहियों का सत्यापन की कार्यवाही लंबित है एवं 31.75 लाख हितग्राहियों का सत्यापन हो चुका है, वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत देखते हुए ई-केवाईसी की कार्यवाही समय सीमा 31 अगस्त 2023 तक वृद्धि किया गया है। ई- केवाईसी की कार्यवाही के दौरान निरंतर खाद्यान्न वितरण जारी रहेगा। किसी भी स्थिति में वितरण बाधित नहीं होगा।