मरवाही एसडीएम प्रिया गोयल का क्षेत्र में सघन निरीक्षण,सर्पदंश के लिए जनजागरुकता के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
गौरेला पेंड्रा मरवाही / कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देश में मरवाही एसडीएम प्रिया गोयल ने मरवाही क्षेत्र के आदिवासी अंचल में सघन दौरा कर विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर रही है, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही बढ़ते सर्पदंश के मामले को गंभीरता को लेकर आम जनमानस की सुरक्षा को मद्देनजर नजर रखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश में एसडीएम मरवाही प्रिया गोयल ग्रामीण क्षेत्रों सर्पदंश की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह दीवार लेखन के माध्यम से जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करा रही है, सर्पदंश की घटना के दौरान बिना किसी देरी के आपातकालीन सुविधा 108 102 के माध्यम से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में ईलाज कराने पर जोर दे रही है, साथ ही शासन के मंशा के अनुरूप महिला बाल विकास परियोजना विभाग अंतर्गत सेवाएं के बेहतर प्रतिपूर्ति के दिशा में आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर निरीक्षण कर रही, आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक दिशा निर्देश दे रही है, आंगनवाड़ी में कुपोषित और गंभीर रूप से बच्चे ना रहे इसके आवश्यक निर्देश दे रही है, एसडीएम प्रिया गोयल के सघन निरीक्षण के बाद आम जनमानस में इसका बेहतर प्रतिसाद देखने को भी मिल रहा