बच्चों के लालन-पालन में कार्यकताओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका- “गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू”
दुर्ग / प्रदेश के लोक निर्माण कृषि व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज स्वामी विवेकानंद सभागार पदमनाभपुर में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख सहित अधिकारी मौजूद थे।मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों की देखभाल करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शासन की कन्या विवाह योजना, सक्षम योजना एवं नोनी सुरक्षा आदि योजनाओं का क्रियान्वयन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा पूरा हो पाता है। यह अपने आप में एक बहुत बड़ा मायने रखता है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि वह एकपरिवार के रूप में कार्य करती है। अपने घर का संचालन करने के साथ साथ फील्ड के दौरान बच्चों को सीखने का कार्य भी करती है। उन्होंने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर एक आदमी बनाने की बात कही। मंत्री साहू ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गो के लिए योजना बनाई है, जिससे सभी को लाभ मिल सके।बेटी पढाओं बेटी बचाओं का उद्देश्य उसे आगे बढ़ाना और साथ ही उनका संरक्षण करना है। बेटी आगे बढ़ेगी तो समाज आगे बढ़ेगा। बेटी को सुरक्षित नही कर पाएंगे तो इस नारे का कोई अर्थ नही है। बेटो को संस्कारी बनाओं और बेटी को सम्मान दो।उत्कृष्ट कार्यो के लिएमहिला स्व सहायता समूह हुए सम्मानित गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने देवकी साहू पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ महिला को सक्षम योजना में बेहतर वसूली के प्रयास, रेखा लोनारे पर्यवेक्षक नोनी सुरक्षा योजना में सबसे अधिक हितग्राही लाभान्वित, इंदु मिश्रा पर्यवेक्षक सेक्टर में सबसे कम कुपोषण शशि रैदास पर्यवेक्षक शाला पूर्व शिक्षा के बेहतर संचालन, ममता साहू पर्यवेक्षक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में सबसे अधिक हितग्राही लाभान्वित, कंचन गौतम पर्यवेक्षक सुकन्या योजना में सबसे अधिक हितग्राही लाभान्वित, प्रमिला वर्मा पर्यवेक्षक समुदाय में योजना को बेहतर क्रियान्वयन, गीतांजलि भैसारे पर्यवेक्षक कुपोषण मुक्त करने में बेहतर प्रयास, तृप्ति शर्मा पर्यवेक्षक कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का बेहतर ज्ञान, गतेश्वर रावटे सहायक ग्रेड 2 कार्यालय में अधिकारी एवं सहकर्मी के साथ बेहतर समन्वय के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया।