अगली लॉटरी 2 अगस्त,बुधवार को,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक मोर मकान मोर आस “किरायेदारी” श्रेणी के आवेदकों के लिए खुशखबरी

 अगली लॉटरी 2 अगस्त,बुधवार को,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक मोर मकान मोर आस “किरायेदारी” श्रेणी के आवेदकों के लिए खुशखबरी

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक मोर मकान मोर आस “किरायेदारी” श्रेणी के आवेदकों के लिए खुशखबरी है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने हर्ष के साथ सूचित करते हुए कहा है कि 10 हितग्राहियों को आवास ऋण हेतु लगभग 30 लाख स्वीकृत कराया गया है,और आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने बताया कि जल्द ही फॉर्च्यून के 5 और लोगों को चाबी सौंपी जाएगी।नोडल अधिकारी दिनेश नेताम ने जानकारी देते हुए कहा कि 153 परिवारों को अभी तक लॉटरी के माध्यम सेआवास आबंटन किया जा चुका, आबंटित परिवार जल्द से जल्द डाटा सेंटर स्थित कार्यालय से अपना आबंटन पत्र लेने हेतु अपना 2 पासपोर्ट फोटो लेते हुए स्वय लावे, रिश्तेदारों को न भेजें।सहायक नोडल अधिकारी जितेन्द्र समैया ने पात्र आवेदकों से अनुरोध किया है कि शीघ्र प्रथम किश्त की राशि जमा कर देवें जिनसे उनको भी अगली लॉटरी में शामिल किया जा सके।आज दिनांक तक,चतुर्थ चरण की लॉटरी में 17 नए आवेदक शामिल हैं।अतः आगामी 2 अगस्त के पूर्व प्रथम किश्त जमा करते हुए चतुर्थ लॉटरी में आवास आबंटन प्राप्त कर लेवें।