हरियर छत्तीसगढ़ अभियान की सफलता के लिए, महापौर निर्मल कोसरे ने निहारिका परिसर भिलाई-03 में दुकान संचालको को भेंट किए पौधे
भिलाई-3/ भिलाई-चरौदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे ने मंगलवार को शहर में व्यापारियों और दुकान संचालकों से भेंट मुलाकात करते हुए हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत चर्चा की। साथ ही निगम की ओर से गमले में लगे हुए छोटे पौधे दुकान संचालकों को भेंट किए। महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि हमारे निगम द्वारा हरेली पर्व से हरियर छत्तीसगढ़ अभियान की पूर्णता के लिए नि शुल्क छोटे पौधों का वितरण सभी को किया जा रहा है। कोई भी नागरिक जो अपने आवास कंपाउंड में घर के आंगन में तथा दुकान के सामने छोटे सुंदर पौधे लगाने के इच्छुक है वे निगम कार्यालय से नि शुल्क पौधे प्राप्त कर सकते है। गौरतलब है कि दुकान के सामने रखे जाने पर छोटे गमले और पौधे देखने में सुन्दर लगते है और आंखो को सुकून देते है साथ ही इनकी उपस्थिति से वातावरण में प्राकृतिक सुन्दरता भी प्रतित होती है। इस दौरान निहारिका परिसर में अपने होटल का संचालन करने वाले रविन्द्र होटल एवं तरुण मेडिकल स्टोर के संचालक सहित अन्य समीप के दुकानदारों को महापौर द्वारा गमले में लगे हुए पौधे भेंट किये गये। इस अनूठी पहल पर क्षेत्र के नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ महापौर सहित उनकी टीम की सराहना की।