निर्माणाधीन केमिकल फैक्ट्री के खिलाफ लामबंद हुए जरवाय के ग्रामीण, केमिकल भंडारण होने से भूजल स्रोत प्रदूषित होने का दिखा भय

 निर्माणाधीन केमिकल फैक्ट्री के खिलाफ लामबंद हुए जरवाय के ग्रामीण, केमिकल भंडारण होने से भूजल स्रोत प्रदूषित होने का दिखा भय


मुख्यमंत्री, कलेक्टर और निगम आयुक्त से होगी निर्माण रोकने की मांग
भिलाई-3 / भिलाई – चरोदा नगर निगम के औद्योगिक क्षेत्र से लगे जरवाय के ग्रामीण गांव की सरहद पर निर्माणाधीन केमिकल फैक्ट्री के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। इस निर्माणाधीन फैक्ट्री में केमिकल के भंडारण होने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में भूजल स्रोत के प्रदूषित होने का भय दिखने लगा है। भविष्य में होने वाली दिक्कत को भांप ग्रामीणों ने रविवार को एक बैठक कर फैक्ट्री निर्माण का पूरजोर विरोध का निर्णय लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री सहित जिले के कलेक्टर और निगम आयुक्त से निर्माण रोकने की मांग की जाएगी।
नगर निगम भिलाई – चरोदा के वार्ड क्रमांक 04 जरवाय में रविवार को ग्राम विकास समिति की एक बैठक अध्यक्ष अशोक पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक गांव के नजदीक खसरा नं 414/1 और 414/2 में भू स्वामी गोविंद मंडल द्वारा निर्माण कराए जा रहे केमिकल फैक्ट्री के विरोध करने का निर्णय लिया गया। ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने बताया कि टेथिस केम प्रायवेट लिमिटेड के नाम से बन रही फैक्ट्री में केमिकल का भंडारण किए जाने की जानकारी उन्हें मिली है। पूर्व से ही गांव के पास दो केमिकल फैक्ट्री चल रही है। इन दोनों फैक्ट्रियों के चलते गांव में जल और वायु प्रदूषण से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। ऐसे में केमिकल भंडारण के लिए एक नई फैक्ट्री खुल जाने से प्रदूषण के चलते जरवाय गांव में निवास करना मुश्किल हो जाएगा।
गांव के निवासी एवं भिलाई – चरोदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मढ़रिया ने बताया कि जिस खसरा नं के भूखंड पर टेथिस केम प्रायवेट लिमिटेड का बोर्ड लगाकर कथित तौर पर केमिकल भंडारण के लिए फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है वह ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार सरकारी रिकॉर्ड में आवासीय भूमि है। आवासीय भूमि पर औद्योगिक निर्माण होना समझ से परे है। वहीं इसके लिए नगर निगम से अभी तक भवन अनुज्ञा भी नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा जनहित को देखते हुए इसके निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। इसके लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी को ग्रामीणों के हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी। वार्ड पार्षद भूपेंद्र वर्मा का कहना है कि किसी भी स्थिति में गांव में केमिकल फैक्ट्री खोलने नहीं दिया जाएगा। वार्ड के निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के नाते ग्राम विकास समिति की बैठक में लिए गए निर्णय का वे समर्थन करते हैं। केमिकल फैक्ट्री के निर्माण कार्य को रोकने ग्रामीणों की भावना के अनुरूप विरोध किया जाएगा।बैठक में वार्ड पार्षद राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष नोहर ठाकुर, सुरेंद्र टिकरिहा, बिसाहू राम गायकवाड़, पूनाराम वर्मा, जलबती ठाकुर, करुणा पटेल, सरोजिनी वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।