कुम्हारी/ शुक्रवार को कुम्हारी सरस्वती नगर स्थित जीयो ऑफिस से न्यू जीयो फाईबर प्लान वीके डिजाईन कंसल्टेंट एंड एसोसिएट के द्वारा जीयो फाईबर इंटनेट सेवा की शुरुवात की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीयो सेंटर के मैनेजर आशीष श्रीवास्तव ने रिबन काटकर व द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस इंटरनेट के प्रारंभ होने से कुम्हारी सहित आस-पास के क्षेत्रों में इंटरनेट की अच्छी सुविधाएं मिल पायेगी। नेटवर्क प्रोप्राइटर विवेक कुमार सिंग ने बताया कि जीयो की सेवा प्रारंभ होने से सस्ती एवं तेज इंटरनेट की सुविधा कुम्हारी वासियों मिल पाएगी इस मौके पर एलसीओ मैनेजर सम्मी कुमार रंजन (कुम्हरी इंचार्ज) कांट्रेक्टर इंजीनियर सुधांधू शेखर एवं पार्टनर विवेक कुमार सिंग सहित नेटवर्क के स्टॉफ कर्मचारीगण व नागरिकगण उपस्थित रहें।