दुर्ग शहर और ग्रामीण विधानसभा की कोर कमेटी बैठक में अजय जम्वाल ने दिए आवश्यक निर्देश,कार्य योजना को मूर्त रूप देने का समय आ गया है – अजय जमवाल

 दुर्ग शहर और ग्रामीण विधानसभा की कोर कमेटी बैठक में अजय जम्वाल ने दिए आवश्यक निर्देश,कार्य योजना को मूर्त रूप देने का समय आ गया है – अजय जमवाल

दुर्ग  भारतीय जनता पार्टी दुर्ग शहर और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल की उपस्थिति में संपन्न हुई। सर्वप्रथम दुर्ग शहर विधानसभा की बैठक हुई तत्पश्चात दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की बैठक हुई। बैठकों में दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, बृजेश बिजपुरिया, दुर्ग शहर विधानसभा प्रभारी प्रीतम साहू, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक मंचासीन रहे। बैठक में आगामी दिनों होने वाले कार्यक्रमों की तैयार कार्य योजना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है, आगे बूथों की संरचना के सत्यापन के कार्य और बूथ की बैठक भी जल्द पूर्ण करना होगा। कोर कमेटी के सदस्य बूथों का विभाजन कर जल्द इस कार्य को पूर्ण करें और कोर कमेटी की प्रतिमाह बैठक करें।कोर कमेटी की बैठक के बाद क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने भाजपा के पूर्व पदाधिकारियों के साथ पृथक से चर्चा की तत्पश्चात प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी सेल की जिला एवं विधानसभा स्तरीय टीम से भी बातचीत कर सोशल मीडिया संबंधी कार्यों की प्रगति के बारे में पूछताछ की।बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उषा टावरी, चंद्रिका चंद्राकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे, कैलाश शर्मा, डोमनलाल कोर्सवाडा, जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, केएस चौहान, अलका बाघमार, अरविंदर खुराना, कांतिलाल जैन , रामकुमार राणा , मंत्री रोहित साहू आशीष निंमजे, दीपक चोपड़ा, मनोज मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, कांतिलाल बोथरा, शिव चंद्राकर, प्रीतपाल बेलचंदन, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, आईटी सेल संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन वढ़ाई, विजय ताम्रकार, सुनील अग्रवाल, डॉ सुनील साहू, गिरेश साहू फत्ते वर्मा शैलेंद्र शैंडे गजेंद्र यादव, नितेश साहू भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन जोसफ मोहन देवांगन उपस्थित रहे।