निगम ने गौरव पथ क्षेत्र से 36 जगह से हटाया अतिक्रमण,सड़क किनारे ठेले,खोंमचे लगाकर कारोबार करने वालों को दी समझाईस

 निगम ने गौरव पथ क्षेत्र से 36 जगह से हटाया अतिक्रमण,सड़क किनारे ठेले,खोंमचे लगाकर कारोबार करने वालों को दी समझाईस


आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने स्वयं उपस्थित रहकर हटवाया गौरवपथ से अतिक्रमण

दुर्ग /नगर पालिक निगम के आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं अधिकारियों ने खड़े होकर अपने सामने कार्रवाही शुरू कराई।इस दौरान निगम अमले ने उतई चौक गौरवपथ क्षेत्र से लेकर जेल चौक तक के सड़क किनारे ठेले,खोंमचे लगाकर कारोबार करने वालों को टीम ने 36 जगहों से सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया गया।निगम अमला को देखकर कुछ कब्जाधारी स्वयं अपना सामान हटाने लगे।मंगलवार को अभियान के दौरान निगम के बाजार एवं स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, नोडल अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव, शशिकांत यादव सहित एवम अन्यकर्मचारी मौजूद थे।

नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि सड़क किनारे कब्जा होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है।इस संबंध में निगम को लगातार शिकायत मिल रही थी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की जाएगी।दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना के साथ समान जप्त करने की कार्रवाही की जाएगी।