निगम क्षेत्र में सुविधाओं का होगा विस्तार,मंत्री ताम्रध्वज साहू जी के प्रयास से 5 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत, बनेगा गार्डन और होगा तालाबों का सौदर्यीकरण

 निगम क्षेत्र में सुविधाओं का होगा विस्तार,मंत्री ताम्रध्वज साहू जी के प्रयास से 5 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत, बनेगा गार्डन और होगा तालाबों का सौदर्यीकरण

रिसाली / नगर पालिक निगम रिसाली में सुविधाओं का विस्तार करने स्थानीय विधायक व लोक निर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रयास से 5 करोड़ 27 लाख 82 हजार स्वीकृत हुआ है। इस राशि से क्षेत्र के खाली जगहों पर उद्यान निर्माण के साथ ही तालाबों और डबरी का सौदर्यीकरण किया जायेगा। राशि स्वीकृति के आदेश आते ही निगम में निविदा कर कार्य को पूर्ण कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया किक्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री ने नागरिकों को सुविधाएं देने लगातार बैठक लेते है। इसके अलावा समय-समय पर निगम केजनप्रतिनिधियोें द्वारा सुझायें गये सुझाव की समीक्षा भी करते है। इस वर्ष उन्होने नागरिकों को स्वस्थ वातावरण देने छोटे-छोटे उद्यान निर्माण करने के प्रस्ताव को प्रमुखता से भेजे जाने और राशि स्वीकृत कराने अथक प्रयास किया है। उन्होने बताया कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के डबरीनुमा तालाबों का भी सौदर्यीकरण कराने निर्देश विशेष रूप से दिये थे आयुक्त ने कहा कि राशि शासन स्तर पर स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही कार्यो को पूर्ण करायेंगें।मंत्री के प्रयास से ये कार्य हुए स्वीकृतवार्ड 01 तालपुरी में 20 लाख से उद्यान उन्नयन, बी ब्लाॅक में उद्यान उन्नयन 17 लाख, वार्ड 05 एचएससीएल कालोनी में उद्यान निर्माण 19.97 लाख, वार्ड 06 रूआबांधा उद्यान निर्माण 19.98 लाख, वार्ड 07 रिसाली सेक्टर उद्यान उन्नयन 7.25 लाख, वार्ड 06 रूआबांधा सेक्टर उद्यान सौदर्यीकरण 20 लाख, वार्ड 10 लड्डू मैदान उद्यान उन्नयन 17.39 लाख, पुलिस बिड बाक्स के पास उद्यान उन्नयन 12.14 लाख, वार्ड 09 एसएसबी कैम्प के सामने उद्यान निर्माण 19.98 लाख, ब्लाॅक नं. 243 के सामने उद्यान निर्माण 20 लाख, वार्ड 27 मैत्री नगर मरीना कार्टेज के सामने उद्यान निर्माण 6.66 लाख, सी.एस.अग्रवाल घर के बगल उद्यान निर्माण 5.92 लाख, वार्ड 28 शक्ति विहार उद्यान निर्माण 7.40 लाख, गणेश पंडाल के पास उद्यान निर्माण 5.50 लाख, शक्ति विहार में उद्यान निर्माण 6.29 लाख, वार्ड 34 नेवई भाठा दशहरा मैदान के पास उद्यान निर्माण 19.98 लाख, वार्ड 17 शिवपारा शीतला तालाब के पास उद्यान निर्माण 19.98 लाख, वार्ड 33 नेवई बस्ती गतवा तालाब कासंधारण 16.09 लाख, वार्ड 33 नेवई बस्ती पूर्व डबरी तालाब का संधारण 16.9 लाख से कराया जायेगा। इसी तरह वार्ड 36 डुण्डेरा पूर्व महका रोड में तालाब गहरीकरण व घाट निर्माण 19.91 लाख, वार्ड 19 विजय चैक में तालाब निर्माण 16.58 लाख, आंगनबाड़ी के पास उद्यान निर्माण 3.88 लाख, वार्ड 2 रूआबांधा झिरिया तालाब जीर्णोद्धार 19.99 लाख, वार्ड 21 सूर्या नगर तालाब निर्माण कार्य 6.18 लाख, वार्ड 20 शंकर पारा तालाब जीर्णोद्धार 18.375 लाख, वार्ड 12 मरोदा सेक्टर दुर्गा मैदान का सौदर्यीकरण कार्य 19.94 लाख, वार्ड 24 आजाद मार्केट रिसाली उद्यान निर्माण 19.47 लाख, वार्ड 29 लक्ष्मी नगर आॅक्सीजोन के पास उद्यान निर्माण 19.98 लाख, वार्ड 30 इस्पात नगर उद्यान निर्माण 5.55 लाख, अन्य उद्यान निर्माण 5.55 लाख, वार्ड 8 रिसाली में मैदान निर्माण कार्य 20 लाख, इस्पात क्लब के पास गार्डन निर्माण 11 लाख, पिंटू तारण घर के पास गार्डन निर्माण 12.58 लाख, वार्ड 20 शंकर पारा में गार्डन निर्माण कार्य 12.58 लाख से कराया जायेगा।