आरोपियों का निकाला जुलूस चाकूबाजी,मारपीट और रास्ता रोक कर करते थे लूटपाट

 आरोपियों का निकाला जुलूस चाकूबाजी,मारपीट और रास्ता रोक कर करते थे लूटपाट

धमतरी/  शहर में आरोपियों का निकाला जुलूस चाकूबाजी,मारपीट और रास्ता रोक कर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है….वही पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकालकर न्यायालय ले गए…..इस दौरान आरोपी रास्ते में बोलते चल रहे थे कि अपराध करना पाप है और नशा करना पाप है…..बताया जा रहा है कि पकडे गए आरोपी हितेश नेताम,भावेश मंडावी,चेतन मंडावी और योगेश कुमार सभी आदतन बदमाश है…..आरोपियों के व्दारा लोगो को चाकू दिखाकर मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे….पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक व्यक्ति का मोबाइल और स्कूटी लूट लिया था….जिसके बाद स्कूटी में आग लगा दी….इसके साथ ही आरोपियों के व्दारा और भी कई वारदातो को अंजाम दिया गया है……जिस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका शहर में जुलूस निकाला….धमतरी पुलिस का कहना है कि अपराधो पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आरोपियों को बक्शा नही जायेगा….फिलहाल कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओ में अपराध दर्ज किया है…..