दुर्ग में CGPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु कार्यशाला
दुर्ग/ नेतृत्व साधना केंद्र द्वारा CGPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए कार्यशाला कल रविवार 14 जुलाई को मीनाक्षी नगर बोरसी में आयोजित की जा रही है| जिसका लाभ CGPSC के अभ्यार्थियों ले सकते हैं| कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इस वर्ष CGPSC-2021 में 14वीं रैंक के साथ डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित प्रिंसी तम्बोली होंगी| तम्बोली कवर्धा के साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती हैं| इनके पिता जनसंपर्क विभाग में सहायक ग्रेड-3 पर पदस्थ है| इन्होने पहले पटवारी की परीक्षा पास करने के बाद, वर्ष 2020 में वे सहकारिता इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुई थी| इस वर्ष CGPSC-2021 में इन्होने 14वां रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त किया है जो इनके जैसी ही अन्य साधारण पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए निश्चित ही प्रेरणाश्रोत हैं|कार्यशाला में परीक्षार्थियों को परीक्षा की मांग और तैयारी, सिलेबस का स्वरुप, आपेक्षित दृष्टिकोण का विकास, चुनौतियाँ, रणनीति, सफलता-असफलता एवं व्यक्तिगत अनुभव के माध्यम से परीक्षा एवं सिविल सर्विस की व्यापक समझ विकसित करने का एक अवसर प्राप्त होगा|इस कार्यक्रम का आयोजन नेतृत्व साधना केंद्र के PSC कोचिंग सेंटर में होगा| नेतृत्व साधना केंद्र में लीड-36 कार्यक्रम के तहत राज्य भर से चयनित युवाओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है|