निर्माण सामग्री रख सड़क और नाली जाम करने वालो पर भिलाई-चरोदा निगम की टीम ने की कार्यवाही

 निर्माण सामग्री रख सड़क और नाली जाम करने वालो पर भिलाई-चरोदा निगम की टीम ने की कार्यवाही

भिलाई-3/ भिलाई चरोदा निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी की उपस्थिति में सोमवार को पूरे दिन शहर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भवन निर्माण करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी जिनके द्वारा रेत- गिट्टी और डिसमेंटल रोड पर रखने से मार्ग अवरूद्ध हो रहा था। जिनके मलबे और बिल्डिंग मटेरियल के कारण सर्विस रोड के किनारे की नालियों में निस्तारी प्रभावित होकर पानी जान हो रहा था ऐसे भवन निर्माण कर रहे लोगो पर फाईन लगाने के साथ ही समझाईस भी दी गयी।निगम आयुक्त ने कहा कि बरसात लगातार होने पर सर्विस रोड सहित सभी मार्गो पर यदि मलबा, मुरूम या रेत बहकर सड़क पर आती है तो फिसलन से सड़क पर दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। इसे रोकने के लिये सख्ती की जायेगी साथ ही 24 घंटे से ज्यादा यदि किसी भी भवन निर्माण करने वाले के द्वारा नार्ग या नाली बाधित की गयी तो उन लोगों के खिलाफ कडी कार्यवाही निगम भिलाई चरोदा द्वारा की जायेगी। चरोदा के समता कालोनी, आदर्श नगर, शिक्षित नगर इंदिरा नगर तथा डी. मार्ट के करीब निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य आधिकारी अश्विनी चंद्राकर स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक रामगोपाल चंद्राकर, कौशल तिवारी सफाई दरोगा सहित पूरा सफाई अमला कार्यवाही में शामिल रहा।