शिवनाथ इंटरवेल की सफाई में लगा पूरा अमला

 शिवनाथ इंटरवेल की सफाई में लगा पूरा अमला

दुर्ग /नगर पालिक निगम दुर्ग जल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने से इंटरवेल के आस पास झिल्ली पन्नी एवम रेत को निरन्तर निगम अमला द्वारा निगम क्षेत्र शहर में पेयजल व्यवस्था हेतु निगम के कर्मचारी नदी के अंदर उतरकर जान जोखिम में डालकर पंप में फसे कचरा झिल्ली पन्नी की सफाई का कार्य लगातार कर रहे है।महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों को निर्देश की समय समय पर गैंग लगवाकर इंटरवेल की सायफन की सफाई होती रहे। शहर में पानी की सप्लाई प्रभावित न हो इसको ध्यान में रखकर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।दोनो इंटकवेल में मिट्टी के साथ जलकुंभी जमा न हो जिसके कारण 24 एवं 42 एमएलडी के इंटकवेल में सफाई के लिए एक्सपर्ट गैंग लगाया गया है।पानी की क्षमता कम न हो इसलिए सफाई कार्य लगातार जारी है। इंटकवेल के अंदर उतरकर सायफन में फंसे कचरे को सफाई किया गया। गहराई में उतर कर पम्प में फंसे झिल्ली पन्नी को बड़ी मशक्कत के बाद कचरा को सफाई कर बाहर निकला गया