13 जुलाई से 22 जुलाई तक आधार अपडेट/आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन
दुर्ग /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत नागरिको की सुविधाओं के लिए लगातार अलग अलग वार्डो में शिविर लगाया जा रहा हैं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि आमतौर पर आधार कार्ड अपडेट नही होने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने में समस्या आ रही थी।इही वजह से वार्डवार आधार कार्ड अपडेट के साथ आयुष्मान कार्ड शिविर लगवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। उक्त शिविर गुरुवार दिनाँक 13 जुलाई से 15 जुलाई तक वार्ड क्रमांक 05 पटेल धर्मशाला गया नगर,वार्ड क्रमांक 40 सुराना कॉलेज, वार्ड क्रमांक 41 मुस्लिम सांस्कृतिक भवन में शिविर लगाया जाएगा।दिनाँक 15 जुलाई से 19 जुलाई वार्ड क्रमांक 42 बड़ा शिव मंदिर सुभाष नगर ,वार्ड क्रमांक 07 ताम्रकार धर्मशाला,वार्ड क्रमांक 12 सामुदायिक भवन विश्व कर्मा मंदिर के सामने लगेगा।इसके अलावा दिनाँक 20 जुलाई से 22 जुलाई तक वार्ड क्रमांक 50 बोरसी जोन कार्यालय,वार्ड क्रमांक 35 सामुदायिक भवन चक्रधारी के घर सामने और वार्ड क्रमांक 55 बजरंग चौक साहू भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा