ग्राम रींवागहन वासियों को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने दी निर्माण कार्यों की सौगात, लाखों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ सम्पन्न

 ग्राम रींवागहन वासियों को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने दी निर्माण कार्यों की सौगात, लाखों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ सम्पन्न

डोमन साहू की रिपोर्ट 

धमतरी- गांव का विकास सर्वोपरि होता है, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दमयंती केशव साहू जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि विधायक रंजना साहू ने हमारे ग्राम रींवागहन को लगभग दो करोड़ रुपए के विकास कार्य की सौगात हम सभी ग्रामवासियों को दिए हैं यह उनका हमारे गांव के प्रति स्नेह और बड़प्पन है। जिसका लाभ समस्त ग्रामवासियों को मिला और सर्वाधिक कार्य हमारे गांव को दिए, जिसमें हमारे बहुप्रतीक्षित मांगों को उन्होंने पूरा किया। विधायक नारी शक्ति की पहचान है जिन्होंने पूरे धमतरी विधानसभा को गौरवांवित किए हैं उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य ने अपने निज ग्राम रींवागहन में लोकार्पण एवं भूमि पूजन निर्माण विधायक द्वारा किए जाने पर कहीं। ग्राम रीवागहन में मुख्य मार्ग से बस्ती की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, शीतला माता मंदिर प्रांगण में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, साहू समाज सामुदायिक भवन में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, प्राथमिक शाला 03 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विधायक सहित अतिथियों ने गांव के आराध्य माता शीतला की पूजा अर्चना कर भूमिपूजन लोकार्पण संपन्न किया गया।विधायक रंजना साहू ने कहा कि निर्माण कार्य सतत प्रक्रिया है किंतु उसको सहेजने और सवारने की आवश्यकता स्थानीयों की होती हैं, निरंतर निर्माण कार्य होते रहते हैं उनका सदुपयोग करते हुए उसके रंगरोहन पर ध्यान देकर सुरक्षित रखना वह स्वयं की जिम्मेदारी होती है। विधायक ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिए। आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने बताया कि रंजना साहू विधायक का दायित्व निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रही है, क्षेत्र के सभी बहुप्रतीक्षित मांग को विधानसभा के पटल पर रखकर निर्माण कार्य करा रही है सदैव सक्रियता से कार्य करते हुए जनहित का कार्य किए हैं। नगर निगम पूर्व महापौर अर्चना चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सबसे सक्रिय रूप में कार्य करते हुए विधायक रंजना साहू ने यह सिद्ध कर दिया कि नारी शक्ति आगे बढ़ रही है, और 21वीं सदी महिलाओं की हैं, यह प्रमाण भाजपा द्वारा रंजना साहू को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाना तदुपरांत विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा विधानसभा पटल पर में उत्कृष्ट विधायक चुना जाना यह उसकी सक्रियता का प्रमाण है।