राजनीतिक दलों की बैठक में नये प्रस्तावित मतदान केंद्र अनुमोदित

 राजनीतिक दलों की बैठक में नये प्रस्तावित मतदान केंद्र अनुमोदित

 

 रितिका जोशी की रिपोर्ट

दुर्ग /अपर कलेक्टर  अरविंद एक्का की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण, नाम परिर्वतन आदि पर चर्चा हुई तथा 1356 प्रस्तावित मतदान केंद्रों को अनुमोदित किया गया। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। विधानसभावार बीएलए नियुक्ति की जानकारी से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराने कहा गया। बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी  बी.के. दुबे, संयुक्त कलेक्टर  गोकुल रावटे तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।