प्रेस क्लब अम्लेश्वर ने किया श्रमवीरो का शाल श्रीफल भेंट कर प्रतिक चिन्ह से सम्मान

अम्लेश्वर 01 मई : नगर पालिका अम्लेश्वर में 01 मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर अमलेश्वर थाना के सामने व्यावसायिक परिसर पर अमलेश्वर प्रेस क्लब के तत्वधान में ग्राम पंचायत के समय से सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत दो नगर पालिका के कर्मचारियों का सम्मान शाल श्रीफल सहित श्रमिक दिवस का प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही बदाम का पौधा भी दिया गया। जिससे सफाई के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया जा सके।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष करन साहू के अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया गया जिसके तहत अमलेश्वर पालिका की वरिष्ठ सफाई कर्मी श्री राजू देवांगन एवं विक्की निषाद का सम्मान किया गया। क्लब के अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि सफाई कर्मी पूरे लगन के साथ धूप ,गर्मी, पानी बरसात, ठंड में अपना कार्य बिना रुके थके करते है गली मोहल्ले सहित नालियों का सफाई करते है जिससे नगर स्वच्छ और सुंदर रहे।आज 01 मई विश्व मजदूर दिवस पर सफाई कर्मीयों का सम्मान प्रेस क्लब के द्वारा किया गया है।
वही सम्मान ग्रहण करने के बाद सफाई कर्मियों द्वारा बताया गया अमलेश्वर पालिका के 18 वार्ड में मात्र 13 सफाई कर्मचारी हैं एवं मासिक वेतन के रूप में 9552 रुपया पालिका से ठेकेदार के माध्यम से प्रदाय किया जाता है। कम महेंनताना बिना किसी शिकवा शिकायत के सफाई कार्य करते हैं। परंतु शासन द्वारा और अन्य कोई सुविधा नहीं दी जाती इसी बातों की कसक हमें है कहते हुए कहा श्रमिक दिवस में मजदूरों का सम्मान होना हमारे लिए गर्व की बात है हम हमेशा अपने कार्य को आगे भी पूरी ईमानदारी के साथ करते रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष नारायण वर्मा, महासचिव अश्वनी, कोषाध्यक्ष होरी साहू, संगठन सचिव आनंद राणा, सह सचिव महेंद्र निषाद सहित नगर वासी उपस्थिति रहे।