पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने किया यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक द्वारा कहाँ गया भविष्य में यातायात थाना संचालित कर सड़क दुर्घटना की विवेचना यातायात विभाग द्वारा की जायेगी जिससे सड़क के वास्तविक कारणों पर अंकुश लगाकर सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सकेगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने कहाँ गया की यातायात के समस्त जोन प्रभारियों को प्रत्येक गंभीर सडक दुर्घटना का निरीक्षण कर सड़क दुर्घटना के वास्तविक कारणों का रिपोर्ट तैयार करें।
सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चिन्हाकिंत ब्लेक/ग्रे स्पॉट तथा अन्य सडक दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में आवश्यक सुधार कार्य हेतु संबंधित विभागों से संपर्क करने दिये गये निर्देश।
पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त संसाधनों का कार्यवाही के दौरान उचित प्रयोग करने कहा गया।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर प्रतिदिन कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
भिलाई/ आज दिनांक 17.04.2025 को पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा यातायात मुख्यालय नेहरू नगर जिला दुर्ग का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जोन प्रभारी एवं टैगो मोबाईल की मीटिंग लेकर जिले में हो रही सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिले के चिन्हाकिंत ब्लेक/ग्रे स्पॉट एवं सडक दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण कर सडक दुर्घटना के वास्तविक कारणों को रिपोर्ट तैयार कर ऐसे स्थानों पर आवश्यक सुधार कार्य हेतु संबंधित विभागों से मिलकर जल्द से जल्द सुधार कराने कहा गया साथ ही जिले में कोई भी गंभीर सडक दुर्घटना घटित होती है तो ऐसे दुर्घटनाओं के 02 दिवस के अंदर रिपोर्ट तैयार प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया की भविष्य में यातायात थाना संचालित कर सड़क दुर्चटनाओ की विवेचना यातायात विभाग द्वारा की जायेगी जिससे सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारण को हटाया जा सके , इसके साथ ही जिले यातायात व्यवस्था को सरल और सुगम सुरक्षित बनाने हेतु सभी जोन प्रभारी अपने जोन में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग लेकर इस कार्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देने एवं साफ सुथरी वर्दी में ड्यूटी करने, आम नागरिको से मधुर व्यवहार करने किसी से भी अनावश्यक बहस न करने, लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देश दिये गये।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं जिला स्तर पर प्राप्त संसाधनों को उचित रख रखाव एवं ड्यूटी के दौरान प्रत्येक अधिकारी को बॉडीवार्न कैमरा अवश्य लगाने कहा गया, शराब पीकर चलाने वाले को ब्रीथएनेलॉइजर मशीन से चेक कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने एवं रात्रि के समय बैटन/सेफ्टी लाईट का प्रयोग करने, तेज रफ्तार चालको पर कार्यवाही के लिए स्पीड रडार मशीन का उपयोग करने निर्देशित किया गया, दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही करने के साथ ही कार्यवाही के दौरान माल वाहक वाहनो में सवारी ले जाने वालो पर अवश्य कार्यवाही एवं समझाईस देने हेतु कहा गया।
उक्त निरीक्षण के दौरान ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात), सतानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात), राहुल बसंल (भापुसे) परीविक्षाधीन थाना प्रभारी नेवई, निरीक्षक बोधीराम घिरही, के.बी.नागे, पी.डी.चंद्रा एवं यातायात के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।