जनता से की अपील सही व योग्य हाँथों में सौपें अमलेश्वर कि कमान- हिमांशु शर्मा शिवसेना

Oplus_131072
अम्लेश्वर 10 फरवरी : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर के शिवसेना अध्यक्ष प्रत्याशी हिमांशु शर्मा ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि अमलेश्वर एक ग्राम पंचायत रहा है फिर दो साल पालिका बने हो गया लेकिन समस्याओं का अंबार लगा है। हम आते ही हर समस्या पर करेंगे त्वरित कार्यवाही ।
यह चुनाव हमने मुद्दों पर लड़ा है
न “इच्छाधारी” पार्टी के पास कोई मुद्दा है और ना ही “सत्ताधारी” पार्टी के पास दोनों ही पार्टियों ने आपसी सांठ-गाँठ से जो पालिका में बंदर बाँट लगा रखा हैं उसको हम होने नहीं देंगे ।
हम आम जनता के विकास के लिए लड़ रहे ना कि अपने विकास के लिए ।
हमारा प्रचार तो हमसे ज्यादा जनता जनार्दन ने किया है इसलिए हमें अपनी विजय का पूरा विश्वास है ।