हर मोर्चे पर फेल है प्रदेश की भाजपा सरकार- भूपेश बघेल

कुम्हारी/ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पालिकाध्यक्ष के कॉंग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती रामप्यारी थनेश पटेल एवं अपने पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल ने कुम्हारी में रोड शो किया उन्होंने अपने प्रत्याशियों के साथ वार्डों का दौरा किया और वोट की मांग की लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की वर्तमान सरकार को कमजोर सरकार बताते हुए कहा कि साल बीत गए लेकिन एक महतारी वंदन योजना को छोड़कर इनकी कोई उपलब्धि नहीं है। इन्होंने पूर्व के प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार द्वारा जनहित में प्रारम्भ किए गए समस्त योजनाओं को बंद करने का काम किया है स्थानीय नगर के विकास के लिए आई राशि को भी वापस ले गए इसलिए आवश्यक हो गया है कि पालिका में पुनः कॉंग्रेस का ही अध्यक्ष बैठना चाहिए ताकि अवरुद्ध विकास को पुनः प्रारम्भ किया जा सके उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की । भूपेश बघेल के इस रोड शो में निर्मल कोसरे, स्वप्निल उपाध्याय एवं थनेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।