पांच वर्ष कुम्हारी पालिका में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार ही हुआ है- विजय बघेल

कुम्हारी/ प्रचार के अंतिम दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में रैली निकाली। रैली प्रत्येक वार्डों से होते हुए जजंगिरी, कुगदा से होते हुए परसदा में समाप्त हुई। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मीना वर्मा के पक्ष में वोट मांगते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि पूर्व में कुम्हारी पालिका में किस तरह की लूट हुई यह जग जाहिर है विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार ही हुआ लोग मूलभूत सुविधाओं को तरसते रहेलेकिन अब और नही अब परिवर्तन जरूरी है और इसके लिए आप सभी लोगों को भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीना वर्मा को अपना कीमती वोट देकर जीताना है ताकि नगर में विकास की धारा बह सके। प्रत्याशी मीना वर्मा ने कहा कि मुझे सभी का भरपूर स्नेह मिल रहा है जिसके लिए मैं आप सबकी आभारी हूं। सभा को पूर्व विधायक डॉ. सियाराम शर्मा, खिलावन साहू, योगेश साहू राकेश पाण्डेय एवं मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा ने भी संबोधित किया।