भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में जयनारायण वर्मा ने अपना नाम वापस लिया

पाटन। जनपद पंचायत पाटन के क्षेत्र क्रमांक 9 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा करने वाले ग्राम फुंडा के जय नारायण वर्मा ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हर्ष लोकमणि चंद्राकर को अपना समर्थन देते हुए आज नाम वापस ले लिया है। नाम वापसी के बाद जनपद पंचायत में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि भाजपा के द्वारा अधिकृत किए गए प्रत्याशी के पक्ष में काम करेंगे वह अपने समर्थकों के साथ तन मन धन से हर्षा चंद्राकर के पक्ष में काम करके भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को जीतने का भी संकल्प लिया।