अरसनारा में त्री दिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता आयोजन

पाटन 07 फरवरी पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में त्री दिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित है। यह आयोजन लगातार 29 वां वर्ष का आयोजन है। इस आयोजन में दूर दराज से ख्याति प्राप्त 28 मानस मंडलियों द्वारा मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्रीराम चंद्र भगवान जी के जीवन चरित्र को जन मानस तक पहुंचाने अपनी पावन उपस्थिति प्रदान कर रहे हैं।
08 फरवरी, को सुबह 09 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा एवं 10 फरवरी सोमवार को शायं 04 बजे पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित है। तत्पश्चात मंडाई मिलन का कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें सभी व्यापारी वर्ग सादर आमंत्रित है एवं रात्रिकालीन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी नवा किरण ग्राम भंडारपुर, डोंगरगढ़ (राजनांदगाँव) की अनुपम प्रस्तुति होगी।
इस आयोजन को शांति पूर्वक सफल बनाने समस्त ग्रामवासियों से अपील किया है। उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डेहर लाल साहू ने प्रदान किया।