महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई मतदाता शपथ

 महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई मतदाता शपथ

दुर्ग/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। आयोग ने निर्देश दिया है कि जिन राज्यों में 25 जनवरी को अवकाश है, वहां 24 जनवरी को सुबह 11 बजे शपथ दिलाई जाए। जिसके पालन में जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग द्वारा निर्देश जारी किए गए है।

उक्त निर्देश के पालन में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज शुक्रवार को 11 बजे शपथ दिलाई और मतदान के अधिकार का महत्व समझाते हुए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू, डीएसपी पनिक राम कुजूर, स्टेनो श्रीनिवास राव, जितेन्द्र कुमार सुखदेवे, सफीक अहमद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।