गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यकम अंतर्गत ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैम्प का हुआ आयोजन, आयोजित 2 दिवसीय कैम्प में 223 महिलाओं ने कराई स्क्रीनिंग
दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यकम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन दुर्ग, जिला चिकित्सालय एवं बालको मेडिकल सेंटर नवा रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 21 जनवरी 2025 को जिला चिकित्सालय दुर्ग में एवं कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प, ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल का आयोजन 22 जनवरी 2025 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोटियाकला में किया गया। जिसकी शुरूआत कलेक्टर सुश्री चौधरी द्वारा मोबाईल कैंसर डिटेक्शन वैन का निरीक्षण कर महिलाओं को कैंसर स्क्रीनिंग के लिये प्रेरित करते हुए की गयी। 21 जनवरी को आयोजित कैम्प में कुल 81 महिलाओं का स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें 23 की मेमोग्राफी, 27 का पेप स्मेयर और 13 का मेमो एवं पेपस्मेयर जॉच तथा 22 जनवरी को आयोजित कैम्प में कुल 142 महिलाओं का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 05 की मेमोग्राफी जॉच किया गया। पोटियाकला में आयोजित कैम्प के सफल संचालन में डॉ एकता मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पोटियाकला, श्री संजीव दुबे, सी.पी.एम. दुर्ग, कविता चंद्राकर जिला एनसीडी सलाहकार, श्री अतुल शुक्ला सलाहकार, डब्ल्यूएचओ एवं पोटियाकला के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। जिला चिकित्सालय दुर्ग में आयोजित कैम्प के सफल संचालन में डॉ हेमन्त साहू सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. बी. एल. मरकाम, ई.एन.टी. रोग विशेषज्ञ, श्री ओम वर्मा, अस्पताल सलाहकार जिला चिकित्सालय दुर्ग, पूजा साहू एवं रवीना गुरंग स्टाफनर्स तथा जिला चिकित्सालय के स्टाफ का सहयोग रहा।