सतीश को प्रधानमंत्री आवास योजना ने दिया घर का तोहफा

 सतीश को प्रधानमंत्री आवास योजना ने दिया घर का तोहफा

भिलाई-3/ नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा के सतीश कुमार मारकंडे, वार्ड 31 देवबलौदा के निवासी हैं। इनका कच्चा मकान होने के कारण बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हितग्राही राजमिस्त्री का कार्य करते हैं। निगम कार्यालय से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी प्राप्त होने के उपरांत अपने खुद के पक्का मकान हेतु आवेदन किया। स्वीकृति उपरांत इन्होने घर बनाना शुरू किया । साथ ही अपनी जमा पूंजी भी उस मकान में लगाया। आज इनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया। हितग्राही अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिता रहें हैे।
नगर पालिक निगम के कमिश्वर डी.एस. राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत समस्त कच्चे मकान को पक्का बनाने का लक्ष्य है।