मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीमा बक्सी ने किया एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण
जामुल/ नगर पालिक परिषद जामुल में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीमा बक्सी ने एस एल आर एम सेंटर का निरिक्षण किया। साथ ही स्वच्छता दीदियों क़ो 100% कलेक्शन करने के लिए तथा सुरक्षा उपकरण का उपयोग कर काम करने क़ो प्रेरित किया। इस दौरान समूह की अध्यक्ष, सफाई दरोगा, एस एल आर एम सेंटर सुपरवाइजर सहित समस्त स्वच्छता दीदियां उपस्थित रहीं।