मीना यादव को मिला अपने सपनों का आशियाना, अब नहीं होती टपकती छत की चिंता पक्के मकान में सुरक्षित हैं मीना यादव का परिवार
भिलाई-3/ प्रधान मंत्री आवास योजना से लाखों लोगों को पक्के मकान मिल रहे हैं भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 21 भाठापारा की हितग्राही मीना यादव पति अजीत यादव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह पहले कच्चे मकान में निवास करती थी। शासन की महत्वकांक्षी योजना ने उन्हें पक्का मकान में रहने का अवसर प्रदान किया। हितग्राही के पति हॉस्पिटल में गार्ड का काम करते हुए निगम कार्यालय के प्रधानमंत्री आवास योजना से संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत किया। वर्ष 2023 में इनका पक्के मकान का सपना पूरा हुआ।
निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत ने कहा कि इस योजना के तहत् कच्चे मकान में रहने वालों को छत प्रदान करना शासन का लक्ष्य है। जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आम नागरिकों के रहन-सहन में परिवर्तन आया है।