जिला स्तरीय लोक कला महोत्सव पंथी नृत्य का किया गया आयोजन
दुर्ग/ आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर द्वारा दिए निर्देश के पालन में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारंपरिक लोक कला यथा लोकगीत/लोकगायन नृत्य जैसे- पंथी नृत्य, पांडवानी, भरथरी तथा अनुसूचित जाति वर्ग के पारंपरिक लोक वाद्य आदि में कलाकारों की प्रतिभा की पहचान करने एवं उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने हेतु कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय पंथी प्रतियोगिता आज विश्व बैंक कालोनी भिलाई 03 में आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में अपर कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, विभाग के सहायक आयुक्त श्री हेमन्त कुमार सिन्हा, सहायक लेखा अधिकारी श्री रीतुराज, विभाग के छात्रावास अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय पंथी प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्थानों से 10 पंथी दलों द्वारा भाग लेकर पंथी नृत्य का प्रदर्शन किया गया। जिसमें से सत्य के उजागर पंथी पार्टी ग्राम थनौद जिला दुर्ग प्रथम एवं मधुर सुहावना पंथी पार्टी ग्राम पेंड्रीतराई जिला दुर्ग द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दलांे को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नवागढ़ जिला बेमेतरा में 19 से 21 दिसम्बर 2024 को सम्मिलित होकर प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा जिले में भी लोक कला को प्रोत्साहित करने हेतु किए गए प्रदर्शन के लिए भाग लेने वाले पंथी दलों को शुभकामनाएं दी।