शहर की साफ-सफाई में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्यवाही, गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाही के निर्देश

 शहर की साफ-सफाई में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्यवाही, गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाही के निर्देश

कमिश्नर ने की अपील नाली ओर खुले स्थानों पर कचरा ना फेके,शहर को स्वच्छ रखना आपकी भी जिम्मेदारी

सूखा – गीला कचरा अलग अलग एवं नाली ओर खुले स्थानों पर कचरा फेकना देने पड़ सकता जुर्माना

दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अल सुबह कमिश्नर सुमित अग्रवाल अपने निरन्तर मॉर्निंग विजिट पर वार्ड क्रमांक 54 टीचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने वार्ड क्रमांक 53 माता तालाब पहुँचकर सुपर वाइजर व सफाई कर्मियों को नियमित रूप से तालाब व परिसर के आस पास सफाई करने के निर्देश दिए।कमिश्नर वार्ड क्रमांक 50 बोरसी क्षेत्र स्थित दोनों शौचालय का अवलोकन कर शौचालय में बेहतर सफाई करने की बात कही।उन्होंने ( एसएलआरएम ) सेंटर का निरीक्षण कर नियमित रूप से वार्डो की निगरानी करनी चाहिए और स्वच्छता के उपाय करने चाहिए। शहर व दुकान के बाहर सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाही के निर्देश दिए,कचरा संग्रहण वाहनों से वार्डो की निगरानी करे।स्वच्छता दीदी व सफाई मित्र को हर घर से नियमित रूप से कचरा इकठ्ठा करने के लिए कर्तव्य निभाना है। कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने मौजूद अधिकारी को निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारी नियमित रूप से कचरा हटा रहे हैं, अगर वार्ड क्षेत्र के निवासी को नालियों व सड़क में कचरा फेंकने से मना करें नही माने तो जुर्माना की कार्रवाही करें।कमिश्नर ने की अपील नाली ओर खुले स्थानों पर कचरा ना फेके,शहर को स्वच्छ रखना आपकी भी जिम्मेदारी है।सूखा – गीला कचरा अलग अलग एवं नाली ओर खुले स्थानों पर कचरा फेकना देने पड़ सकता जुर्माना।

उन्होंने कहा कि नगर निगम स्वच्छता के मामले में जो मुकाम हासिल करना है उसे बरकरार रखते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।शहर की साफ-सफाई में किसी के द्वारा भी कोताही बरतने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने कहा कि शहर के चौक-चौराहों पर कहीं-कहीं कचरे के ढेर दिखाई देते हैं जो शहर की स्वच्छता के प्रतिकूल है निगम के सफाई अमला नियमित सभी वार्डों का निरीक्षण कर सफाई का जायजा लें। जहां भी कचरे का ढेर या विखरा हुआ दिखाई दे तत्काल स्वच्छता दीदियों को सूचित कर उपयुक्त रीति से सफाई कराएं। उन्होंने स्वच्छता दीदियों को निर्देशित करें कि हर घर में डस्टबीन अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो तथा घर से निकलने वाले कचरे को डस्टबीन में ही डालें।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता दीदियों को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो इसकी जानकारी निगम के अधिकारियों को दें, ताकि समय पर उसका निराकरण कराया जा सके।

कमिश्नर ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के बदले ली जाने वाली यूजर चार्ज की वसूली में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी परिवारों से तथा प्रतिष्ठानों से जो यूजर चार्ज निर्धारित किया गया है, उसे अनिवार्य रूप से प्रतिमाह वसूली करें। उन्होंने कहा कि यूजर चार्ज नहीं देने वालों की सूची भी संधारित करें ताकि संबंधित से यूजर चार्ज की वूसली हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके।विजिट के दौरान कर्मशाला अधीक्षकशोएबअहमद,राहुल,कुणाल सहित स्वच्छता टीम मौजूद रहे।