सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का हुआ शुभारंभ

 सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का हुआ शुभारंभ

दुर्ग/ प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार आवास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना फेस 2 का शुभारंभ आज जिले के नगर पालिक निगम भिलाई, रिसाली, दुर्ग एवं भिलाई-3 चरोदा सहित सभी निकायों में किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं निगम के पदाधिकारी/पार्षदगण मौजूद थे। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर निगम कमिश्नरों द्वारा संबंधित नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना/शहरी 2.0 अंतर्गत रेपिड असेसमेंट सर्वे, संभावित पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण प्रधानमंत्री आवास 2.0 क्रियान्वित किया जाएगा। इस हेतु वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उक्त शिविर में नगर निगम शहर क्षेत्र का सर्वे, योजना के माध्यम से मिलने वाले लाभों, आवेदन प्रक्रिया और अन्य पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। निगम के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वार्ड के नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के बारे में जागरूक किया जाएगा।