कनौजिया सोनार समाज ने संगठन विस्तार करते हुए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में जिले स्तर पर की पदाधिकारियों की नियुक्ति
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कनौजिया सोनार समाज ने संगठन विस्तार करते हुए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में जिले स्तर पर जिला अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष की नियुक्ति कर दि है जिसमें दुर्ग जिले से अध्यक्ष उत्तम सोनी ( आमा पारा दुर्ग) सचिव रघुनंदन सोनी ( शांति नगर भिलाई 3) रायपुर जिले से अध्यक्ष कमलेश सोनी (कचना रायपुर )सचिव देवलाल सोनी ( गांधी नगर पंडरी रायपुर) कोषाध्यक्ष गिरधर सोनी (चंदखुरी फार्म रायपुर) भाटापारा बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष शंकर सोनी ( टेमरी) सचिव ताराचंद सोनी ( सारा गांव) खैरागढ़, छुईखदान,गंडई ज़िला अध्यक्ष रमेश बच्चन सोनी सचिव राजेश सोनी ( डुंडा) कोषाध्यक्ष बलदाऊ सोनी ( बुंदेली) को बनाया गया है यह आदेश प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर स्वर्णकार छत्तीसगढ़ कनौजिया सोनार समाज कार्यालय भिलाई 3 के अनुशंसा पर और प्रदेश सचिव भागवत सोनी की सहमति से विभिन्न पदों पर नियुक्ति की हैं इनका कार्यकाल आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।