पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल से पुरानी भिलाई थाने में 4 घंटे तक की पूछताछ, जाने पुलिस ने 4घंटे की पूछ ताछ में क्या पूछा

 पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल से पुरानी भिलाई थाने में 4 घंटे तक की पूछताछ, जाने पुलिस ने 4घंटे की पूछ ताछ में क्या पूछा

भिलाई-3/ डा. खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला करवाने वाले आरोपित प्रोबीर शर्मा, धीरज वस्त्रकार उर्फ धीरू और मुकेश मिश्रा उर्फ शिवम मिश्रा के संबंध में पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल  से पूछताछ की। चैतन्य से पूछा गया कि क्या वो आरोपितों के बारे में जानते हैं, उनके संपर्क में हैं या फिर उन्हें फरार करवाने में उनकी कोई भूमिका है? चैतन्य ने इन सभी सवालों का जवाब ना में दिया। पुलिस ने उनके दोनों मोबाइल जब्त कर लिए हैं।

बता दें कि बीते 19 जुलाई की शाम को कालेज से घर लौटते समय प्रोफेसर विनोद शर्मा पर छह आरोपितों ने जानलेवा हमला किया था। घटना के एक महीने बाद 19 अगस्त को पुलिस ने मध्यप्रदेश के रीवा निवासी तीन आरोपित प्रसून उर्फ प्रिंस पांडेय, उत्कर्ष उर्फ अमन द्विवेदी और कर्ण पाठक उर्फ करन को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपितों ने प्रोफेसर की हत्या की सुपारी लेने की बात बताई थी। उन्होंने ही प्रोबीर शर्मा, धीरज वस्त्रकार और मुकेश उर्फ शिवम मिश्रा का नाम बताया था। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इन तीनों आरोपितों पर 10-10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है और इनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए पत्र भी लिखा है। फरार आरोपित प्रोबीर शर्मा और धीरज वस्त्रकार से चैतन्य बघेल के करीबी संबंध की वजह से पुलिस ने उससे पूछताछ की है।

छावनी CSP हरीश पाटिल ने बताया कि बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी डा. दीप्ति बघेल से घर पर जाकर पूछताछ की गई थी। पीड़ित प्रोफेसर विनोद शर्मा से वह परिचित हैं, इसलिए उनसे पूछताछ की गई।

वहीं प्रोफेसर पर हमला मामले में शामिल दो अन्य आरोपित रोहन उपाध्याय उर्फ छोटू एवं रोहित उर्फ रंजीत पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

देखें वीडियो