स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत कुम्हारी शहर में सोमवार को स्वच्छता मेगा इवेंट का किया गया आयोजन
कुम्हारी/ “स्वच्छता ही सेवा-2024” स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। कुम्हारी शहर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन मुख्य नगर पालिका नेतराम चन्द्राकर के निर्देशन में प्रति दिन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। उक्त गतिविधियों में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र एवं आमजन सक्रियता से शामिल होकर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।इसी कड़ी में पूरे शहर में आज सोमवार को स्वच्छता मेगा इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें शहर गाँव के प्रमुख मार्ग के किनारे पड़े कचरों की सफ़ाई की गई। कुम्हारी शहर में आज सुबह 7 बजे स्वच्छता श्रमदान की शुरुआत महामाया मन्दिर से नगरपालिका अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग के दोनों किनारे पड़े झिल्ली, पन्नी, कागज, कपड़े इत्यादि कचरों को बिनकर बोरों में इकट्ठा कर नगरपालिका की गाड़ियों में जमा किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर पालिका के इंजिनियर , जिला समन्वयक गौरव केशरवानी , स्वच्छता प्रभारी विशाल साहू एवं सफाई दरोगा ओमप्रकाश सोनकर एवं नगर पालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।