महापौर के वार्ड में बच्चे नही है सुरक्षित, कुंभकरण नींद से जागो महापौर – “नरेंद्र रोहरा”

 महापौर के वार्ड में बच्चे नही है सुरक्षित, कुंभकरण नींद से जागो महापौर – “नरेंद्र रोहरा”

धमतरी/ अगर किसी पानी की टंकी या अन्य सार्वजनिक स्थान पर सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं और बच्चे उस पर चढ़ रहे हैं, तो यह एक गंभीर समस्या है जो दुर्घटना का कारण बन सकती है। ऐसी ही एक मामला महापौर के वार्ड सुभाष नगर में देखा जा रहा।जहा निगम द्वारा विशाल पानी टंकी का निर्माण किया गया है। जहा सुरक्षा का कोई इंतजाम निगम द्वारा नही किया गया, ना ही महापौर विजय देवांगन का वार्ड होते हुए भी महापौर ने भी इस ओर ध्यान नही दे रहे।
जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि महापौर जी कुंभकरण नींद से जागो और धमतरी शहर की ओर तो ध्यान अब तक नहीं दिया, अब कम से कम अपने वार्ड के बच्चो की सुरक्षा का कड़े इंतजाम करो।
नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा की यह एक गंभीर समस्या है, क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की अनदेखी गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। पानी की टंकी जैसी ऊंची संरचनाओं पर बच्चों का चढ़ना बहुत खतरनाक है, और इसके लिए प्रशासन को तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है।
आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सुभाष नगर की ही पानी टंकी नही बल्कि क्षेत्र के सभी ओवर हेड पानी टंकियों में सुरक्षा बाड़ लगाना पानी की टंकी के आसपास बाड़ लगाना आवश्यक है , ताकि कोई भी व्यक्ति या बच्चा वहां आसानी से न पहुंच सके। और ऐसे स्थानों पर 24/7 सुरक्षा गार्ड का होना जरूरी है, खासकर बच्चों की सुरक्षा के लिए।साथ ही पानी की टंकी के आसपास चेतावनी बोर्ड लगाना चाहिए, ताकि लोग सतर्क रहें और जोखिम से बचें।
गौरतलब है की नेता प्रतिपक्ष इस मामले को गंभीरता से लिया है जो सही कदम है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मिलकर प्रशासन पर दबाव बनाएं ताकि सुरक्षा उपाय शीघ्र अपनाए जा सकें।
निगम प्रशासन को इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।