धारदार चाकू से हमला कर चोट पहुंचाने वाले 2 आरोपी को सुपेला पुलिस ने किया गिरफ्तार

 धारदार चाकू से हमला कर चोट पहुंचाने वाले 2 आरोपी को सुपेला पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई/ प्रार्थी सीताराम पाल निवासी कृष्णा नगर सुपेला दिनांक 21.09.2024 की शाम 04ः00 बजे करीबन अपनी स्कुटी से घर जा रहा था रास्ते में घर के पास मोड़ में दो लड़के मोटर सायकल में आकर अकारण गंदी-गंदी गाली गलौज करने लगे मना करने पर दोनो लड़के एक राय होकर धारदार चाकू से हमला कर दिये जिससे प्रार्थी को हाथ के कोहनी एवं सिर में चोट पहुंचाकर फरार हो गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस आरोपियों की पता तलाश में लग गई। मुखबीर सूचना व प्रार्थी के बताये हुलिया के आधार पर संदेही अमन से पुछताछ करने पर अपने दोस्त रोहित शाह के साथ मिलकर प्रार्थी को गाली गलौज कर चाकू से चोट पहुंचाना बताया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डण्डा एवं चाकू जप्त किया गया। आरोपियों को आज दिनांक 22.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपी अमन साहू के विरूद्ध पूर्व में भी थाना सुपेला में कई अपराध दर्ज है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना सुपेला से निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. उपेन्द्र सिंह, आर. रवि कुमार, का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्रमांक धारा जप्ती आरोपी का नाम

1010/2024 296, 118(ए), 3(5) बीएनएस 25, 27 आम्र्स एक्ट बांस का डंडा व धारदार चाकू

1. अमन साहू पिता नोहर दास साहू उम्र 23 साल निवासी गौतम नगर पुराना पम्प हाउस के पास सुपेला।

2. रोहित शाह पिता उमेश शाह उम्र 21 साल निवासी राजीव नगर दुर्गा मंच के पास सुपेला थाना सुपेला

देखें आरोपियों की वीडियो