बच्चे, जवान और वरिष्ठ नागरिक मैराथन में हुए शामिल, स्वच्छता का संकल्प लेते किया हस्ताक्षर

 बच्चे, जवान और वरिष्ठ नागरिक मैराथन में हुए शामिल, स्वच्छता का संकल्प लेते किया हस्ताक्षर

रिसाली/ नगर पालिक निगम ने शनिवार को मैराथन का आयोजन किया। सुबह 8 बजे शुरू हुए दौड़ में सरकारी स्कूल के बच्चें, बी.एस.एफ. के जवान, योग लंगर परिवार और बड़ी संख्या में नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्गदर्शन में मैराथन दौड़ का आयोजन किया। रिसाली निगम के द्वारा कराए गए मैराथन में निगम क्षेत्र के 1000 से ज्यादा लोगों ने दौड़ लगाई। एक किलोमीटर के दौड़ में रिसाली को स्वच्छ बनाने के नारे भी लगाए। दौड़ के पहले निगम आयुक्त ने समाज सेवी, समाजिक संगठन और स्वयं सेवी संस्थाओं से परिचय लिया। मैराथन को हरी झंडी महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, एमआईसी अनुप डे, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, पार्षद धर्मेन्द्र भगत, रमा साहू, संजू नेताम, ममता सिन्हा, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेण्डे आदि उपस्थित थे।पहले किया हस्ताक्षर

रिसाली को स्वच्छ रखने पहले हस्ताक्षर कराया गया। इसके लिए अलग से जोहार चैक पर हस्ताक्षर बोर्ड लगाया गया था। इसी बोर्ड पर नागरिक, स्कूली बच्चों और बी.एस.एफ. के जवानों ने हस्ताक्षर कर स्वच्छता अभियान से जुड़े।

दौड़ में बनाया स्थान
मैराथन दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को नगर पालिक निगम 2 अक्टूबर के कार्यक्रम में सम्मानित करेगा। शनिवार को हुए मैराथन में निखील सेजस रिसाली, यशवर्धन रूआबांधा, हेमचंद टंकी मरोदा, ओम प्रकाश श्रीवास योग लंगर, एन रभा बीएसएफ, समरप्रीत सिन्हा बीएसएफ, निधी सेजस रिसाली, वासनी सेजस रिसाली, रावजीत कौर सेजस रिसाली ने प्रथम नौ स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल पीटीआई जावेद, प्रवीण यदु, नवीन, टी बेलचंदन, अरूणा धृतलहरे शामिल थे।

आज श्रमदान
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को श्रमदान कार्यक्रम रखा गया है। जनप्रतिनिधि समाज सेवक, नागरिक और निगम कर्मचारी मिलकर कल्याणी शीतला मंदिर तालाब की सफाई करेंगे। श्रमदान सुबह 8 बजे शुरू होगा।