कवर्धा कांड के विरोध में कांग्रेस का पेंड्रा बंद सफल
गौरेला पेंड्रा मरवाही /कवर्धा में जारी हिंसा अग्निकांड और पुलिस प्रताड़ना से हुई प्रशांत साहू की मौत के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ज़िला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मारवाही के आह्वान पर आज पेंड्रा बंद का पूर्ण सफल रहा जन्हा प्रत्येक शनिवार को शहर बंद ही रहता है वन्ही आज नगर के लोगो ने बंद का समर्थन दे बंद को पूर्ण सफल बनाया ज्ञात हो कि गुरुवार को आगजनी और हत्याकांड में गिरफ्तार बंदी की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंची प्रदेश कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. कवर्धा कांड के दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए प्रदेश में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रखा गया है.जिसने पेंड्रा में छत्तीसगढ़ बंद का बड़ा असर:कवर्धा में उपजे विवाद के बाद कांग्रेस ने बंद बुलाया. लिहाजा पेंड्रा गौरेला में कांग्रेस बंद का असर दिख रहा है. जरुरी सुविधाएं छोड़कर शहर की सभी दुकानें बंद है. स्कूलों में भी बंद का असर दिखा. कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. बड़ी संख्या में कांग्रेसी रैली निकालकर लोगों से बंद को समर्थन करने की अपील कर रहे हैं आज कांग्रेस छत्तीसगढ़ बंद को पेंड्रा में सफल बनाने नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ओमप्रकाश अग्रवाल पार्षद रमेश साहू पार्षद शाहिद राइन महामंत्री पुष्प्राज सिंह पवन केशरी मदन सोनी संतोष ठाकुर अनिल ठाकुर उमकान्त सोनी अजय मिश्रा वीरेंद्र मिश्रा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।