प्रधान आरक्षक के मानवीय संवेदना के लोग हुए कायल

 प्रधान आरक्षक के मानवीय संवेदना के लोग हुए कायल

भिलाई/ गणेशोत्सव पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में दिव्यांग बच्चाें काे बप्पा के दर्शन एवं रोड पर दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को मदद एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की पहल करने वाले छग पुलिस के प्रधान आरक्षक की ड्यूटी के प्रति लगन और मानवीय संवेदना के लोग कायल हो गए हैं। भट्ठी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक इंद्रजीत आग्नेकर अपनी ड्यूटी के साथ ही अक्सर जरूरमंदों की सेवा में लगे रहते हैं।

बीते दिनों सेक्टर-2 में गणेशोत्सव में ड्यूटी के दौरान इंद्रजीत को एक दंपती मिला। दो दिव्यांग बच्चों के साथ भगवान गणेश जी के दर्शन करने पहुंचा दुर्ग का यह परिवार श्रद्धालुओं की भीड़ देख परेशान होकर एक कोने में खड़ा हो गया। सहयोग के इंतजार में वे इधर उधर ताकने लगे। भीड़ के बीच दोनों दिव्यांग बच्चों को भीतर ले जाना आसान नहीं था। वहां ड्यूटी दे रही प्रधान आरक्षक इंद्रजीत की नजर उन पर पड़ी, उनकी परेशानी व दिव्यांग बच्चों की स्थिति देख इंद्रजीत द्रवित हो गया। इंद्रजीत ने दंपती व उनके दिव्यांग बच्चों को साथ लिया और पंडाल के भीतर ले जाकर बप्पा के दर्शन कराए। इतना ही नहीं मेला में दोनों बच्चों व उनके माता पिता को मनोरंजन कराया। प्रधान आरक्षक की इस संवेदना से दुर्ग का यह परिवार भाव विह्ल हो गया था। शुक्रवार को बीएसपी टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू पर सेक्टर-9 से सेक्टर-1 की ओर जा रहा एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। शाम पौने पांच बजे यह घटना सेक्टर-6 जुबली पार्क के पास हुई। रोड पर गुजरने वाले लोग देखते हुए निकले जा रहे थे। इस दौरान ही प्रधान आरक्षक इंद्रजीत की नजर युवक पर पड़ी। इंद्रजीत ने तत्काल पुलिस एवं एंबुलेंस वाहन को घटना की खबरे दी। एंबुलेंस के पहुंचने पर घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। घटना के समय इंद्रजीत सेक्टर-3 में हो रहे धार्मिक आयोजन में ड्यूटी पर जा रहे थे। वहां भी लोगों ने प्रधान आरक्षक की पहल को सराहा।