बोरी में किया गया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन

 बोरी में किया गया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन

दुर्ग/ स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरी, जनपद पंचायत धमधा में विकासखंड स्तरीय सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर स्वच्छता के लिये कार्य कर रहे स्वच्छता मित्र जैसे स्वच्छाग्राही महिलाएं एवं स्वच्छता कर्मचारी आदि को स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करायी जा सके। साथ ही यह भी पता लगाया जा सके कि निरंतर कूड़े-कचरे के निपटान करते हुए किसी प्रकार के संक्रमण से प्रभावित तो नहीं हो गये हैं। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य, शारीरिक जांच एवं ब्लड टेस्ट किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर बोरी, स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों के माध्यम से निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत किये जाने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि शासकीय योजनाओं के तहत् सभी गांव में स्वच्छता से संबंधित सुविधाएं प्रदान करने के लिये विभिन्न प्रकार के स्वच्छता इकाइयों का निर्माण जाता है। परन्तु उचित रख-रखाव न होने के कारण अनुपयोगी हो जाते है। स्वच्छता ही सेवा के दौरान अभियान चलाकर समस्त स्वच्छता इकाइयों को उपयोग करने योग्य बनाया जाना है। साथ ही इनके नियमित देख-रेख व समुचित रख-रखाव के लिये ग्रामीणों को जागरूक करने अत्यंत आवश्यक है। शिविर में उपस्थित समस्त 350 स्वच्छता मित्रों एवं अन्य विभागों से उपस्थित रहे अधिकरी, कर्मचारियो द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई। शाला के बच्चों द्वारा स्वच्छता विषय पर गीत, निबंध, भाषण रंगोली, पेंटिंग, स्वच्छता रैली, मानव श्रृंखला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सुरक्षा मित्र स्वास्थ्य शिविर में सभापति जनपद पंचायत धमधा श्री लुमेश्वर पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री रमेश कुमार देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सरपंच श्री राजकुमार देवांगन द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। जनपद पंचायत धमधा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किरण कुमार कौशिक के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण माह अंतर्गत बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। कृषि विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि शासकीय योजनाओं के स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम में कार्य कर रही गणपति स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुनिता देवांगन, रजनी यादव, उत्तरा ठाकुर, संतोषी साहू, पिंटु बघेल, पंच ग्रा.पं. बोरी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पंचदेवरी, पथरिया, कपसदा, दुर्ग विकासखंड अंतर्गत ग्रा.पं. निकुम, आलबरस, चिखली, करगाड़ी, मचांदुर, चिरपोट एवं पाटन विकासखंड अंतर्गत ग्रा.पं. तर्रा, खरी, बेलैदी, चुलगहन, चुनकट्टा, असोगा, सेलूद के के उपस्वास्थ्य केन्द्र में संकुल स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वच्छता मित्रों की स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें जिले के लगभग 600 स्वच्छाग्राहियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। 02 अक्टूबर, 2024 तक निरंतर स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ स्वास्थ्य कार्ड तैयार कर प्रदान किया जा रहा है। जिससे प्रतिमाह होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण का रिकार्ड रखा जायेगा।