लोहारीडीह में विगत दिनों हत्या, आगजनी एवं पुलिस के बेरहम पिटाई से हुई मौत तथा प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान
दुर्ग/ अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण निर्मल कोसरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कवर्धा कांड ग्राम- लोहारीडीह में विगत दिनों हत्या, आगजनी एवं पुलिस के बेरहम पिटाई से हुई मौत तथा प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था के विरोध में दिनांक 21 सितंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया गया है।
निर्मल कोसरे ने कहा कि सभी वरिष्ठजन ,सम्मानीय विधायक ,पूर्व विधायक,महापौर, सभापति, जिला/जनपद अध्यक्ष एवं सदस्यगण ,समस्त ब्लॉक अध्यक्षगण ,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस ,पार्षद गण, पूर्व एल्डरमैन, छाया पार्षद गण ,कांग्रेस सेवादल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस,राजीव युवा मितान क्लब, एन एस यू आई, बूथ अध्यक्ष, गण,जोन अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित कांग्रेसजन अपने-अपने शहरों में उपस्थित होकर शांतिपूर्ण छत्तीसगढ़ बंद में सहयोग प्रदान करेंगे।