अभियंता दिवस पर भारत रत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैय्या को स्मरण कर विद्युत विभाग के इंजीनियरों ने अर्पित किये श्रद्धासुमन
नये भारत के निर्माण एवं विकास में प्रतिभावान इंजीनियरों का महत्वपूर्ण योगदान -इंजी. एम.जामुलकर
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ अभियंताओं द्वारा महान अभियंता भारत रत्न डॉ.मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैय्या के जन्म दिवस 15 सितंबर 2024 को अभियन्ता दिवस का कार्यक्रम होटल अंजनी पैलेस , कादंबरी नगर, दुर्ग में मनाया गया । मुख्य अभियंता एम. जामुलकर ने क्षेत्रीय मुख्यालय परिसर में स्थापित डॉ.मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैय्या की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर नमन एवं श्रृद्धा सुमन अर्पित किया।
भारतरत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैय्या को नमन करते हुए सभी अभियंताओं ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एम. जामुलकर ने कहा कि जीवन समर्पित करने वाले भारतरत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैय्या को भारत ही नहीं वरन् विश्व के महान प्रतिभाओं में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि अभियंताओं की याद में जिन्होंने देश के उत्थान में अपना योगदान दिया है, प्रतिवर्ष अभियंता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि दुनिया के हर क्षेत्र में इंजीनियरों ने अपना परचम लहराया है। जिन अभियंताओं को सम्मान मिला है, उनके उत्कृष्ठ कार्यों का सभी अभियंता अनुसरण करें ,यहां पर उपस्थित समस्त अभियंता उत्कृष्ट हैं आज जिन अभियंताओं को उनके उत्कृष्टता का प्रमाण मिला है उन्हें आगे बढ़ते हुए उत्कृष्ट कार्य करते रहना है । कनिष्ठ अभियंता से प्रबंधक तक और कर्मचारी दुर्ग क्षेत्र की 24x 7 दिन विद्युत व्यवस्था सम्मानीय उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए सभी अभियंताओं को बधाई दी। उनके द्वारा कहा गया कि इंजिनियर को नई सोच एवं रचनात्मक कार्य करते रहना चाहिए। दुनिया में आसान बनाना हमारा काम, इंजीनियर के बिना तरक्की अधूरी है।
इंजीनियर अशोक कुमार वर्मा, सेवानिवृत कार्यपालक निदेशक ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए डॉ.मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैय्या द्वारा किये गये अनेक उत्कृष्ठ कार्य हैं, अभियन्ता दिवस का भव्य आयोजन के लिए सभी अभियंताओं को धन्यवाद दिया गया। यह अच्छा मंच है, यह याद दिलाने के लिए कि आर्गेनाइजेशन इंजिनियर के भरोसे ही चलता है । अधिक्षण अभियंता इंजीनियर ए.के. लखेरा ने कहा कि अभियन्ता दिवस पर सेवानिवृत अभियंताओं को बुलाना और उन्हें सम्मानित करना अपनत्व का भाव लगता है। अधिक्षण अभियंता पी. पी. सिंग ने कहा कि यूनिवर्स के लिए सोलर सिस्टम है, वैसे ही इंजिनियर के लिए पावर जरूरी है, जहां इंजीनियरिंग है वहा पावर है। एच.के. मेश्राम द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित अभियताओं एवं आयोजन समिति के सभी अभियंताओं को बेहतर व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया गया। सेवानिवृत कार्यपालक निदेशक इंजीनियर अशोक कुमार वर्मा एवं सेवानिवृत अभियंताओं को कंपनी में अपनी बेहतर सेवा के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग रीजन में पदस्थ 18 सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं जिनमे सहायक अभियंता इंजीनियर गुलाब राम साहू, नितेश गुप्ता, भूपेश वर्मा, महेश्वर टंडन, दिलेंद्र देशमुख, श्रृद्धा दिल्लीवार, डॉक्टर राजेंद्र हरमुख, शिखा श्रीवास्तव एवं कनिष्ठ अभियंता इंजीनियर निशांत देवांगन, परमेश्वर वर्मा, सुनील बेलचंदन, गीतिका ठाकुर, अनामिका सिंग , कृपा राम मंडावी , भूमिका खरे को उनके बेहतर कार्य हेतु उत्कृष्ठ अभियंता सम्मान से नवाजा गया। इंजीनियर्स डे कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता तरुण ठाकुर कार्यपालन अभियंता आर.के.श्रीवास्तव, एस .के.महादुले, जे. एस.भटनाकर, प्रफुल्ल पालसोकर, कुंजेश श्रीवास, श्रीमती अनुसूइया ठाकुर, श्री छगन शर्मा, श्री आर .के. दानी, नवीन राठी, एस .के. मिश्रा, बी .के.वर्मा, मनीष शुक्ला, सीमा ढील सुनील चौहान, गजपाल एवं समस्त सहायक अभियंता एस.के.बड़गैया, अविनाश दुबे, राजेंद्र गिरी गोस्वामी , श्री पी.एल.माहेश्वरी, श्री महेंद्र साहू, श्री कौशलेंद्र पांडे, गुणेश्वर शिवारे, डी.के.साहू, कमलेश साहू, प्रकाश वर्मा, श्री गोपाल साहू, श्री गंगा प्रसाद बंजारे, श्री अजय सिंग, श्री रूपेश साहू, दिनेश गुप्ता, सीमा बघेल, स्वेता वर्मा, अंजू देसाई, अरुणा राव, मनीषा साहू, ज्योति मनोचा, अनिता रोही, सीमा सोनी, अनिता सोनी, रेखा व्यास , वंदना वाल्दे तथा कनिश्ठ अभियंता उत्तम साहू, गोपाल वर्मा , शैलेन्द्र पाटले, कमल देशमुख, अलका जोशी एवं सभी अभियंताओं द्वारा डॉ.मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैय्या को नमन कर अभियंता दिवस की बधाई प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन अभियंता अनुसुइया ठाकुर एवं सहायक अभियंता श्रृद्धा दिल्लीवार द्वारा किया गया।