स्वच्छता को रंगो में उकेरा बच्चों ने, रिसाली निगम ने कराया इंटर स्कूल प्रतियोगिता

 स्वच्छता को रंगो में उकेरा बच्चों ने, रिसाली निगम ने कराया इंटर स्कूल प्रतियोगिता

रिसाली/ स्वच्छता ही सेवा के पखवाड़ा के तहत रिसाली नगर पालिक निगम ने इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया। मैत्रीविद्या निकेतन रिसाली में निबंध लेखन, चित्रकला और कबाड़ से जुगाड़ में 60 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी स्कूली बच्चों ने स्वच्छता विषयों को रेखांकित किया।

निगम आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्गदर्शन में हुए प्रतियोगिता में शा. विद्यालय नेवई, डुण्डेरा, स्टेशन मरोदा, टंकी मरोदा, रिसाली आत्मानंद हिन्दी और अंग्रेजी, रूआबांधा के बच्चों ने हिस्सा लिया। स्वच्छता विषय को लेकर बच्चों ने निबंध में स्वच्छता पर विचार व्यक्त किया। वहीं कुछ बच्चों ने रंगो के माध्यम से केनवास पर स्वच्छता को समझाया। 60 मिनट के समय पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक कबाड़ से जुगाड़ की कलाकृति का प्रदर्शन भी किया।

विद्यालय में लगा प्रदर्शनी
प्रतियोगिता के बाद मैत्रीविद्या निकेतन में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चों की कलाकृति को सजाया गया। निर्णायक मण्डल के सद्स्य डाॅ. डी.पी. देशमुख, डाॅ. सोनाली चक्रवर्ती, एस.सजीव, आइरा आनंद, अरूणा धृतलहरे, विजय कश्यप ने निबंध, चित्रकला और कबाड़ से बने कलाकृति का अवलोकन किया।

पुरस्कार के लिए चयनित
प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। आयुक्त मोनिका वर्मा बच्चों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देंगी। निर्णायक मण्डल ने कबाड़ से जुगाड़ अ वर्ग में प्रथम जितेश देवांगन 8वी शा.मा.शाला रिसाली, द्वितीय चेतन निर्मलकर 7वी सेजस रिसाली, तृतीय वंदिता गेन्ड्रे 7वी, प्रितम साहू शा.मा. शा. रिसाली ब वर्ग में प्रथम अरविंद कुमार साहू 10वी शा.उच्च.मा. शाला टंकी मरोदा, द्वितीय प्रियंका साहू 10वी ब एंव तृप्ती साहू 10वी अ, निबंध लेखन में प्रथम शिखा साहू शा.पूर्व मा. शाला मरोदा टैंक, द्वितीय दीपिका देवांगन शा. पूर्व मा. शाला स्टेशन मरोदा, तृतीय मेघा ढीमर शा. पूर्व मा. शा. मरोदा टैंक, ब वर्ग में प्रथम एश्वर्या साहू शा. हा. से. स्कूल मरोदा टैंक, चित्रकला में अ वर्ग में प्रथम निधि डाहरे 8वी शा. पूर्व मा. शाला डुण्डेरा, द्वितीय चेतन निर्मलकर 7वी सेजस रिसाली, तृतीय शीतल रिसाली 8वी मीडिल स्कूल रूआबांधा, ब वर्ग में चित्रा 10वी शा.उ.मा. वि. मरोदा टैंक, द्वितीय संुदर 9वी शा.उ.मा.वि. मरोदा टैंक, आयशा सिद्धकी स्वामी आत्मानंद रिसाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।