मृतक के परिजनों को मिली 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरनगर डुण्डेरा तहसील व जिला दुर्ग निवासी श्री योगेश कुमार की विगत 03 जून 2023 को आकाशीय बिजली के संपर्क में आने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार वार्ड न. 40 शंकर नगर छावनी थाना जामुल जिला दुर्ग निवासी चिंताराम साहू की विगत 23 अप्रैल 2023 को आग में जलने से उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। मकान नं. 46 संतोषी पारा केम्प 02 भिलाई जिला दुर्ग निवासी रेहान खान की विगत 29 अगस्त 2023 को नहातेे वक्त पानी में डूबने से एवं ग्राम हथखोज वार्ड नं. 01 तहसील भिलाई जिला दुर्ग निवासी श्री विश्राम निर्मलकर की विगत 17 जुलाई 2022 को आकाशीय बिजली के संपर्क में आने से मृत्यु हो गयी थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. योगेश कुमार के पिता श्री चितरंजन साहू को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार स्व. चिंताराम साहू की पत्नि श्रीमती जानकी साहू को, स्व. रेहान खान के पिता फारूख खान को एवं स्व. विश्राम निर्मलकर की पत्नि श्रीमती मुन्नीबाई को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।