संभागायुक्त और कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन विश्वविद्यालय भवन का निरीक्षण

 संभागायुक्त और कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन विश्वविद्यालय भवन का निरीक्षण

निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने कांट्रेक्टर को दिए निर्देश

दुर्ग/ संभाग के आयुक्त एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति सत्यनारायण राठौर और कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज नगर के पोटिया वार्ड में विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन के मैप का अवलोकन किया और कांट्रेक्टर को भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने निर्माणाधीन भवन में प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया। इस अवसर पर एसडीएम एच.एस. मिरी, तहसीलदार पी.आर. सलाम, विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।