अवैध कबाड़ कारोबारियों पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही, आरोपियों के कब्जे से कुल 05 वाहन में लगभग 30 टन अवैध लोहा स्क्रैप कीमती 50 लाख रूपयें का पुलिस ने किया जप्त

 अवैध कबाड़ कारोबारियों पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही, आरोपियों के कब्जे से कुल 05 वाहन में लगभग 30 टन अवैध लोहा स्क्रैप कीमती 50 लाख रूपयें का पुलिस ने किया जप्त

3 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई/ जिले में चल रहे अवैध कबाड़ के व्यापार करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा कबाडियों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेम प्रकाश नायक, नगर पुलिस अधीक्षक (जामुल)  हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम व थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

गठीत संयुक्त टीम द्वारा थाना जामुल क्षेत्र में संचालित गोकुल नगर कुरूद स्थित ललित कबाड़ी एवं तिरंगा चौक, छावनी बस्ती जामुल सुरेश पाण्डेय कबाड़ी के गोदाम में रेड कार्यवाही की गई रेड कार्यवाही ललित कबाड़ी के यहाँ 04 वाहनों में भरे लोहे का स्क्रैप वजनी 24.08 टन कीमती लगभग 07 लाख एवं कुल कीमती 47 लाख 44 हजार 9 सौ रूपये को अवैध रूप से लोहा सरिया, एंगल एवं स्क्रैप वाहन में लोड कर रखा था जिसे दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया जो दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया इसी प्रकार सूरेश पाण्डेय कबाड़ी यहाँ रेड कर 01 बोलेरो पिकअप में लोहा टीना स्क्रैप जुमला कीमती 02 लाख, 13 हजार, 5 सौ रूपये को जप्त किया गया है थाना जामुल में आरोपियो के विरूद्ध धारा 35 (1) (i) (e) BNS/ 303 (2) BNS, धारा 35 (1) (i) (e) BNS/303 (2) BNS कायम कर कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से उनि. भूपेश सिंह, सउनि पूर्ण बहादुर, आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, अश्वनी यदु, पन्ने लाल, संतोष गुप्ता, जुगनु सिंह, अनुप शर्मा, रिन्कू सोनी, गुनीत, भावेश, उपेन्द्र, शिव मिश्रा, थाना जामुल से उनि, भोई, सउनि, अजय सिंह, आर. चैतराम गुरूंग, अजय सिंह, की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी का नाम –

01. ललित साहू पिता स्व. जीवन साहू, उम्र 54 साल, निवासी आर्य नगर, कोहका, थाना सुपेला 02. सुरेश सिंह पिता रमाशंकर सिंह, उम्र 62 साल, निवासी शंकर नगर, तिरंगा चौक, छावनी बस्ती, थाना जामुल

03. गुलाब सिंह पिता गिरधर सिंह, उम्र 28 साल, निवासी छावनी

जप्ती माल – कुल 05 वाहन मय लोहा स्क्रैप कुल कीमती 50 लाख रूपये ।