2 दिन से हो रही बारिश को देखते हुए महापौर नीरज पाल के निर्देश पर नहर नालों का किया गया निरीक्षण
भिलाई/ नगर निगम भिलाई क्षेत्र में 2 दिन से बारिश अधिक हो रही है। जिसके कारण नाले नालियों में जल भराव की समस्या बन जाती है। महापौर नीरज पाल ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किया कि ऐसे सभी क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण करें। जहां पर जल भराव की संभावना बनती है। किसी प्रकार की अगर जल भराव की समस्या हो तो उसका शीघ्र निराकरण करने की व्यवस्था करवाई जावे। जिससे पानी कहीं जाम ना हो, पानी जाम होने से निचली बस्तियों में पानी भर जाता है। वहींं नगर निगम के सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं।